Seema Haider- एक कॉंस्टेबल की नौकरी चली गई, बॉर्डर में हुई थी ये चूक?

1245

Seema Haider- एक कॉंस्टेबल की नौकरी चली गई, बॉर्डर में हुई थी ये चूक?

सीमा हैदर के भारत आने के बाद बवाल मचा हुआ है और ये अभी शांत नहीं है। अब कुछ ऐसा सामने आया है जोकि आपको हैरान करने के लिए काफी है। दरअसल सीमा हैदर के वजह एक हेड कॉंस्टेबल की नौकरी चली गई है और इसका कारण जानकर लोग काफी दंग हैं।

गौरतलब है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत के अंदर घुसी थी और इसको लेकर अब SSB यानि सशस्त्र सीमा बल जांच कर रही है कि ऐसा कैसे हुआ। इसके दौरान एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि ये वही शख्स है जिसने भारत-नेपाल सीमा पर उनकी बस की जांच की थी।

बता दें कि पाकिस्तानी सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत दाखिल हुई थी और उस दौरान ये हेड कॉंस्टेबल ड्यूटी पर था। खबर है कि, इस कॉंस्टेबल पर 35 यात्रियों की जांच करने का आरोप लगाया है। प्रोटोकॉल के तहत सभी 35 यात्रियों की जांच का दावा किया जा रहा है।

इसलिए, वह यात्रियों को बस से उतारने में विफल रहे हैं… और सीमाओं की सुरक्षा की रक्षा करने और भारत के क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के अपने मुख्य कर्तव्य में विफल रहे हैं, इसी वजह से उनको तुरंत नौकरी से हटा दिया गया। हालांकि लोग इसको लेकर कॉंस्टेबल से हमदर्दी कर रहे हैं। हालांकि सीमा हैदर ने इस बात पर रिएक्शन नहीं दिया है बल्कि वो लगातार यूपी में रह रही हैं।

ऑनलाइन गेमिंग से हुआ प्यार

सीमा हैदर की मानें तो कई साल से दोनों पबजी साथ में खेल रहे थे और इसी दौरान दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदली किसी को कुछ पता नहीं चला। सीमा हैदर ने इस बीच अपनी जमीन बेची और 4 बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुस गईं।

हालांकि लगातार सीमा हैदर से पूछताछ की जा रही है लेकिन देखने वाली बात होगी कि जांच एजेंसियां उनको लेकर किस नतीजे पर पहुंचती हैँ। हालांकि सीमा हैदर ने जासूस होने से इंकार किया है और कहा है कि वो भारत सिर्फ अपने प्यार के लिए आई हैं और वो सचिन से प्यार करती हैँ।