
इंदौर में पान थूकने के विवाद में रेस्टोरेंट संचालक की चाकू से हत्या
इंदौर के विजय नगर इलाके में रविवार रात को पान थूकने को लेकर हुए विवाद में तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें रेस्टोरेंट संचालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक लेखराज जाटव दोस्तों के साथ बियर पीकर लौट रहा था, उस वक्त तीन नशेड़ी युवकों ने रास्ते में पान थूक दिया। विरोध पर बदमाशों ने लेखराज पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर, तीन आरोपियों- जगदीश सिसोदिया, पवन रजक और राज अहिरवार की तलाश शुरू की है।
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि स्कीम नंबर 54 स्थित मेघदूत गार्डन के सामने सड़क पर नंदा नगर निवासी लेखराज जाटव की निर्मम हत्या हुई। मृतक अपने बड़े भाई शुभम जाटव और दोस्त बंटी के साथ था। तीन नशेड़ी युवकों में से एक ने लेखराज के पास पान थूक दिया। लेखराज ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से सीने पर वार कर दिया। विरोध करने पर शुभम और बंटी पर भी चाकुओं से हमला हुआ, जिसके बाद तीनों बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से उनकी बाइक MP 09 BQ 7829 जब्त की है।
घटना के बाद घायल लेखराज की दोस्तों ने अस्पताल में तत्काल इलाज कराया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह बच नहीं सके। वह स्कीम नंबर 78 में ‘राजा राम जी’ नाम के रेस्टोरेंट के मालिक थे।
हत्या के आरोपी जगदीश सिसोदिया, पवन रजक और राज अहिरवार पुलिस की सक्रिय तलाश में हैं। पुलिस स्थानीय CCTV फुटेज और लोगों के बयानों के आधार पर शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
स्थानीय समुदाय घटना को लेकर चिंतित हैं वहीं पुलिस ने शांति बनाए रखने अपील के साथ दावा किया है कि अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे।





