पुलिस कार्यवाही में 20 लाख 513 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया, ट्रक जब्त

84

पुलिस कार्यवाही में 20 लाख 513 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया, ट्रक जब्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला पुलिस कंट्रोल रूम से मंगलवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नई आबादी को ट्रक में स्कीम बनाकर ले जायी जा रही अवैध अंग्रजी शराब कीमती 20 लाख रुपये मय ट्रक कीमती 30 लाख रुपये के पकड़ने में सफलता मिली है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले की विवेचना कर पूछताछ की जा रही है।

20 लाख की अवैध शराब के परिवहन पर नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी की टीम एवं सुनील सिंह तोमर को कामयाबी मिली है। पकड़ी गई 510 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के 52 बॉक्स जब्त किये हैं।

WhatsApp Image 2025 01 07 at 16.37.33 1

पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त विस्तृत जानकारी अनुसार थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना नई आबादी के सुनील सिंह तोमर को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीमच तरफ से एक सफ़ेद/लाल रंग का अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक जिसका नंबर GJ08 AW9137 के अन्दर स्कीम बनाकर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जाने वाला है।

प्राप्त मुखबिर सुचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु सउनि सुनील सिंह तोमर द्वारा पुलिस टीम के साथ नालछामाता फंटा पर नाकांबदी कर कार्यावाही करते हुए मुखबिर सुचना अनुसार एक अशोक लीलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्रमांक GJ08 AW9137 जिसमें सुनियोजित तरीके से ट्रक के पर्श अन्दर स्कीम बनाकर अवैध शराब परिवहन कर ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध शराब के परिवहन के संबंध में पूछताछ कर शराब के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम की कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी एवं सुनील सिंह तोमर, दशरथ मालवीय, जितेन्द्र सिंह, गगन राठौर, कन्हैयालाल मीणा, रामकृष्ण नागदा, राहुल यादव, संदीप यादव व एफआरवी चालक प्रदीपसिंह सिसोदिया तथा सायबर सेल से प्रआर आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।