राजस्थान में भाजपा ने ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा’’ आऊटरीच कार्यक्रम बीस दिन चलेगा

479

राजस्थान में भाजपा ने ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा’’ आऊटरीच कार्यक्रम बीस दिन चलेगा

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

राजस्थान में भाजपा ने ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा’’ नाम से एक आऊटरीच कार्यक्रम बनाया है।

इस कार्यक्रम की लॉचिंग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दोपहर एक बजे जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में करेंगे। इस दौरान नड्डा प्रदेश के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

IMG 20231003 WA0083

केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि भाजपा संकल्प पत्र समिति द्वारा जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिएयह कार्यक्रम बनाया गया है।

मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि जनसहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे। इन रथ में आकांक्षा पेटी भी रखी जाएगी जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं। जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर जाकर आमजन से संकल्प पत्र के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे। यह कार्यक्रम 20 दिन चलेगा जिसमें समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे।

 

मेघवाल ने कहा कि इसमें मजदूर से लेकर, व्यापारी, उद्योगपति, रिक्शा चालक और किसान सभी के सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा संकल्प पत्र में प्रबुद्धजनों से भी सुझाव लिए जाएंगे चाहे वह पत्रकार कल्याण की बात हो या कर्मचारी कल्याण की समाज के सभी वर्गों से विभिन्न सुझाव लिए जाएंगे।