71वें महारूद्र यज्ञ में 21 भूदेवों ने मंत्रोच्चार से लघुरूद्र की आहुतियां देकर की विश्व शांति की कामना!

191

71वें महारूद्र यज्ञ में 21 भूदेवों ने मंत्रोच्चार से लघुरूद्र की आहुतियां देकर की विश्व शांति की कामना!

Ratlam : यज्ञ से स्वास्थ्य, धन, शांति, प्रसन्नता आदि कामनाओं की पूर्ति होती हैं और हर प्रकार के डर तथा तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। यज्ञ से आध्यात्मिक वृद्धि होती हैं। ग्रहों के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मदद मिलती हैं। भक्तों के जीवन में खुशियां आती हैं। यह बात आचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा ने कही।

त्रिवेणी के पावन तट पर श्री सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के बैनर तले 71वां महारूद्र यज्ञ का आयोजन चल रहा है जिसमें 21 भूदेवों के मंत्रोच्चार से लघुरूद्र की आहूतियां मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे दम्पत्ति द्वारा दी गई। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। संध्या में कालिका माता भजन मंडल द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।

WhatsApp Image 2024 12 24 at 20.07.14

71वें महारुद्र यज्ञ में यज्ञ नारायण की आरती मे आमंत्रित समाज पंचान अग्रवाल समाज से शांतिलाल चौधरी, सारस्वत ब्राह्मण समाज से संजी व्यास, पारिख ब्राह्मण समाज से भगवान दास पारिख, बृजवासी प्रजापति समाज से तरुण प्रजापति, कुमावत सिलावट समाज से मोहन लाल कुमावत, गवली समाज से गोविन्द रौतेला, मालवी लुहार समाज से ओमप्रकाश मालवी, वाघेला समाज से दिनेश वाघेला, पाल समाज से बाबूलाल पाल, श्री जांगीड़ ब्राह्मण समाज से जनक नागल, त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज से सुरेश जोशी, गुजराती सेन समाज से राधेश्याम परिहार, जुना गुजराती पांचाल समाज से संदीप पांचाल, दामोदर वंशीय दर्जी समाज से राजेन्द्र सोलंकी, टुंठडा माली समाज सत्यनारायण सैनी, अखिल भारतीय बलाई महासंघ से बाबुलाल मालवीय, खाटुश्याम मंदिर समिति से कमलेश जोशी, इस्कान मंदिर समिति से रवि चौधरी, पंतजलि योगपीठ रतलाम से विशाल वर्मा आदि पदाधिकारियों द्वारा समाज बंधुओं एवं मातृशक्ति के साथ उपस्थित होकर यज्ञ नारायण की आरती की गई।

WhatsApp Image 2024 12 24 at 20.06.59

आरती पश्चात आमंत्रित सभी सनातन समाज बंधुओं का आयोजन समिति की और से स्वागत कर सम्मान किया गया। आरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।