एक अफसर पर कार्यवाही नहीं करने के मामले में सूचना आयोग ने निगम कमिश्नर को किया तलब

692

एक अफसर पर कार्यवाही नहीं करने के मामले में सूचना आयोग ने निगम कमिश्नर को किया तलब

भोपाल : राज्य सूचना आयोग ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर वी एस चौधरी कोलसानी को नोटिस जारी कर तलब किया है। उन्हें सोमवार को मुख्य सूचना आयुक्त की कोर्ट नंबर एक में पेश होना है। दरअसल एक अधिकारी पर कार्यवाही नहीं करने के मामले में सूचना आयोग ने कोलसानी को तलब किया है।

बताया गया है कि सूचना आयोग में कोई डेढ़ साल पहले नगर निगम के अपर आयुक्त एमपी सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी एसपी श्रीवास्तव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त ने श्रीवास्तव पर कार्रवाई तो कर दी लेकिन सिंह के मामले में टाल मटोल करते नजर आए। एक तरह से यह मामला दो अधिकारियों पर अलग-अलग कार्रवाई से जुड़ा हुआ है। अपर आयुक्त एमपी सिंह पर कार्रवाई करने के बचने करने से बचने के चक्कर में कमिश्नर कोलसानी अब खुद इस मामले में उलझते नजर आ रहे हैं।

 

मामला कोई पांच साल पुराना है तब आरटीआई एक्टिविस्ट नितिन सक्सेना ने सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी निगम के स्वास्थ्य विभाग से आरटीआई के तहत मांगी थी। तत्कालीन अपर आयुक्त एवं अपील अधिकारी जीपी माली ने जानकारी देने के निर्देश दिए थे लेकिन जानकारी नहीं दी गई।

कई बार अपील करने के बाद 2021 में इस मामले में सूचना आयोग ने चार साल से जानकारी उपलब्ध न करने पर संबंधित दोनों अफसर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के तत्कालीन पीएस मनीष सिंह को दिए थे।उन्होंने तत्कालीन आयुक्त श्रीवास्तव को मामला सौंप दिया था। इसके बाद उन्होंने नगर निगम आयुक्त कोलसानी को दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने को कहा था। कमिश्नर नगर निगम भोपाल ने स्वास्थ्य अधिकारी एमपी श्रीवास्तव पर कार्रवाई के लिए देवास नगर निगम आयुक्त पत्र को लिखा।

श्रीवास्तव देवास नगर निगम में पदस्थ हैं। और प्रतिनयुक्ति पर तैनात है। लेकिन अपर आयुक्त एमपी सिंह पर कार्रवाई करने के लिए रीवा निगम आयुक्त को पत्र भेजने के बजाए प्रतिवेदन में लिख दिया कि उन पर कार्रवाई विचार योग्य है।
इसी मामले में सूचना आयोग द्वारा कमिश्नर को तलब किया गया है