शराब (Liquor) पीने से दो युवाओं की मौत, हड़कंप,पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी

1744
Liquor

शराब(Liquor) पीने से दो युवाओं की मौत, हड़कंप,पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

जिले भर में गली-गली और गांव-गांव में बिक रही शराब..

सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं दे चुके आवेदन..

छतरपुर- छतरपुर जिले एक बार फिर शराब(Liquor) पीने से एक साथ दो युवाओं की मोयत का मामला सामने आया है जहां शराब पीने से कुछ घंटे के अंतराल में ही एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई है। इन मौतों से इलाके में हड़कंप मच गया है। तो वहीं परिजन मृतकों के शवों को गढ़ीमलहरा थाना लेकर पहुँच गये हैं।

मामला छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गुरसारी गांव में शराब पीने से एक साथ 2 युवाओं की मौत का मामला सामने आया है जहां कुछ ही घंटे के अंतराल में गुरसारी गांव में एक साथ 2 युवाओं की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। जहां आज सुबह परिजन दोनों युवकों के शवों को लेकर गढ़ीमलहरा थाना पहुंचे इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।

liquor

*●यह है पूरा मामला..*
गढ़ीमलहरा के गुरसारी गांव के 2 युवाओं *(मूरत सिंह पिता श्यामलाल यादव उम्र 26 वर्ष एवं राजेंद्र राजपूत पिता बाबूराम राजपूत उम्र 30 वर्ष)* ने कल दिन में शराब पी थी इसके बाद कुछ ही घंटों के अंतराल में दोनों युवकों की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों को शराब का जहरीली होने की आशंका बनी हुई है। वहीं परिजनों ने गढ़ीमलहरा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी गढ़ीमलहरा पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल गुरसारी गांव पहुंच गया जो घटना और मामले की जांच में जुट गया है। और पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*●SDOP बोले जांच के बाद हॉगा मामला स्पष्ट..*
फिलहाल इस पूरे मामले में एसडीओपी नौगांव कमल कुमार जैन का कहना है कि अत्यधिक शराब पीने से दोनों युवाओं की मौत हुई है इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

*छतरपुर जिले में धड़ल्ले से जारी है अवैध शराब का कारोबार..*
छतरपुर जिले में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार जारी है महाराजपुर तहसील क्षेत्र के गढ़ीमलहरा और महाराजपुर थाना क्षेत्र उत्तरप्रदेश की सीमा से लगते हैं जिसके कारण यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होता है पुलिस के संरक्षण में चल रहे अवैध शराब के कारोबार से जहां माफिया फल फूल रहे हैं वहीं अब आम लोगों की जान जा रही है इस पूरे मामले में जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी तब तक इस अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाना असंभव सा प्रतीत होता है

*बाइट- सरदार सिंह यादव (मृतक के परिजन)*

*बाइट- महाराज सिंह यादव (मृतक के परिजन)*

*●गांव-गांव और गली-गली बिक रही शराब..*
सूत्रों की मानें तो छतरपुर जिले भर में शराब माफिया और शराब (Liquor)ठेकेदार गांव-गांव और गली-गली में धड़ल्ले से अवैध और जहरीली शराब बिकवा रहे हैं। जिसके कई मामले भी साम्न आ चुके हैं। बाबजूद इसके पुलिस प्रशासन और शासन अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

liquor-1

*●सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया था आवेदन..*
विदित हो कि हाल ही में अवैध शराबLiquor )को लेकर इसी विधानसभा के गांव के सैकड़ों ग्रमीणों/महिलाओं/युवाओं ने सरपंच सहित SP आफ़िस पहुंचकर शराब को लेकर आवेदन दिया था। बाबजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।

हरेक को जानना जरूरी है,’विंध्यप्रदेश’ की हत्याकथा.