
Kपरम पूज्य डोंगरे महाराज की स्मृति में श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में निराश्रितों को कराया भोजन!
Ratlam : परम पूज्य डोंगरे जी महाराज द्वारा स्थापित श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्न क्षैत्र में प्रतिदिन अलग-अलग परिवारों द्वारा निराश्रितों को भोजन कराया जाता हैं। शनिवार को लाभार्थी अनील बोराणा परिवार द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय चांदमल तथा माता केशर बाई की स्मृति में त्रिवेणी तट स्थित डोंगरे जी महाराज की प्रतिमा का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर निराश्रितों को भोजन परोस कर आयोजन की शुरुआत की गई। बता दें कि त्रिवेणी तट पर विगत 41 वर्ष से श्री डोंगरे महाराज की स्मृति में अन्न क्षेत्र संचालित किया जा रहा हैं।

जहां पर दरिद्रनारायण की सेवा भोजन द्वारा की जाती है। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा एवं सचिव नवनीत सोनी ने बताया कि भोजन से पहले निराश्रितों द्वारा करीब 30 मिनट तक भजन कीर्तन किया जाता हैं। तत्पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण की जाती हैं!





