पुराने विवाद में पिता सहित 2 बेटों ने मिलकर की युवक की हत्या

588

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- अंजड़ पुराने विवाद में पिता सहित दो बेटों ने मिलकर की युवक की हत्या पिता सहित उसका एक पुत्र हिरासत में एक फरार

बड़वानी: अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरनिया फलिया में पुराने विवाद को लेकर तीन लोगों ने मिलकर कल शाम वीरू नामक युवक के साथ मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि वीरू अपनी भाभी व भतीजी से मिलने उसके घर आया था उसके बाद वो शाम को वापस अपने घर लौटा था।

इसी दौरान आरोपी सिलदार ने वीरू का रास्ता रोक उसके साथ विवाद कर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सिलदार के दोनों पुत्र कमल और कालू ने भी वीरू के साथ मारपीट की।

आरोपियों द्वारा मारपीट करने और गला दबाने से वीरू की मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपी सिलदार ओर कमल को अंजड़ से गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी कालू पिता सिलदार की तलाश जारी है

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-