PM मोदी की मौजूदगी में डॉ मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

एमपी में मोहन युग की शुरुआत

1257

PM मोदी की मौजूदगी में डॉ मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

भोपाल: PM मोदी की मौजूदगी में डॉ मोहन यादव ने आज एमपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, वीडी शर्मा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, निवृत्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

शपथ विधि कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव वीरा राणा ने किया।