शेखावत मानहानि के मामले में सीएम गहलोत को 7 अगस्त को वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश होने की छूट

416

शेखावत मानहानि के मामले में सीएम गहलोत को 7 अगस्त को वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश होने की छूट

नई दिल्ली।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नई दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने 7 अगस्त को वीसी के माध्यम से पेश होने की छूट प्रदान की है।

मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से सेशन कोर्ट में रीविजन फाईल की गई थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें पेशी से राहत नहीं दी।

सीएम के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि सीएम क्योंकि गृहमंत्री हैं उन्हें एसओजी ने जो जानकारी दी थी उसे मीडिया से शेयर किया था। एसओजी ने संजीवनी मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवार का नाम दर्ज कर रखा है।
——