उज्जैन में दिनदहाड़े गोली चलाकर हत्या करने वाले का मकान जमीदोज़, आरोपी के घर ढोल बजाकर पहुंची पुलिस

546

उज्जैन में दिनदहाड़े गोली चलाकर हत्या करने वाले का मकान जमीदोज़, आरोपी के घर ढोल बजाकर पहुंची पुलिस

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन।प्रशासन ने गुंडों पर कार्यवाही करते हुए उनके मकानों पर बुलडोज़र चला दिया।उज्जैन में पिछले दिनों फ्रीगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाकर एक बदमाश राजू द्रोणवत की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में कल एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

आज पुलिस ने बदमाश के हरिनगर पिपलीनाका स्थित मकान को जमींदोज करवा दिया। इसके पहले एएसपी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ढोल नगाड़े के साथ जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में निकला और माइक से एनाउंस कराकर गुण्डागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

ज्ञात रहे कि गत दिनों फ्रीगंज क्षेत्र में राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तार धर्मेन्द्र सिसौदिया ने पुलिस को पूछताछ में चार अन्य लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस द्वारा बाबू भारद्वाज के अलावा अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। आज जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में ढोल नगाड़ों के साथ निकली पुलिस की टीम पीपलीनाका स्थित आरोपी धर्मेन्द्र सिसौदिया के घर पहुंची और नगर निगम की टीम की मदद से उसके मकान को तोड़ा गया।

पुलिस गिरफ्त में आये धर्मेन्द्र ने पुलिस पूछताछ में 4 अन्य आरोपियों के हत्याकांड में शामिल होने का पुलिस को बताया है।

पुलिस बदमाशों में भय पैदा करने के लिये अनूठे तरीका अपनाया ढोल नगाड़ों का सहारा लिया है।
आज पुलिस ने जीवाजीगंज थाने से ढोल वालों के साथ बदमाशों में भय पैदा करने एक ई रिक्शा से निकले।