हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन पदयात्रा का शुभारंभ।

दो युवा संत देश में राष्ट्रीयता और समरस भाव के साथ सामाजिक बुराई दूर करने के उद्देश्य से पांच वर्ष तक 21 हजार किलोमीटर पदयात्रा करेंगे

559

हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन पदयात्रा का शुभारंभ।

हरिद्वार से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

हरिद्वार । देश में राष्ट्रीयता और सामाजिक समरसता भाव जागरण उद्देश्य से पंच वर्षीय हरिनाम संकीर्तन पदयात्रा देश के वरिष्ठ सन्तमण्डल के सानिध्य में समारोह पूर्वक आरम्भ हुई

दक्ष मन्दिर कनखल हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन करते हुए सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी की पदयात्रा होगी ।

बुधवार को श्रीयंत्र मन्दिर कनखल में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज की अध्यक्षता एवं महामंडलेश्वर व संतों महात्माओं के सानिध्य में श्रीयंत्र मन्दिर में शुभारंभ कार्यक्रम समारोहपूर्वक हुआ।

पदयात्रा शुभारम्भ के अवसर पर पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज व स्वामी ध्रुव चैतन्य सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पदयात्रा सत्संकल्पकर्ता वीतराग शिरोमणि स्वामी निर्मल चैतन्यपुरी जी महाराज व परिव्राजक स्वामी राजेन्द्रपुरी जी महाराज ने अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी. की पदयात्रा को लेकर सभी संतो का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विशेश्वरानंद जी महाराज, महंत स्वामी रवींद्र पुरी जी महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्षअखाड़ा परिषद), स्वामी देवमूर्त्यानन्द जी महाराज, स्वामी विज्ञानानंद जी महाराज, शास्त्रोपासक डॉ. चन्द्र भूषण मिश्र, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज डॉ केशवानंद जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। सन्तमण्डल ने संबोधित करते हुए पवित्र उद्देश्य से आरंभ यात्रा के प्रति शुभआशीष प्रदान किये ।

पदयात्रा का शुभारम्भ दक्ष मन्दिर से हुई इस अवसर पर पदयात्रा सत्संकल्पकर्ता स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी जी महाराज ने कहा कि अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की पदयात्रा हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे । हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के साथ

सम्पूर्ण भारतवासियों के अन्तर्हृदय में राष्ट्र प्रेम के साथ आपसी सद्भाव वृद्धि के साथ ही
समृद्ध भारत सुखी भारत, संस्कृति से सुसम्पन्न भारत । तन मन से पवित्र भारत, भक्ति रस से सराबोर भारत ।। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, नशामुक्ति को लेकर पंचवर्षीय अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी. की पदयात्रा की जा रही है। उन्होंने बताया पदयात्रा के दौरान प्रत्येक दिन विश्राम स्थल पर नित्य पूजन, सत्संग, प्रवचन आदि होंगे। सहयात्री स्वामी श्री राजेंद्र पुरी जी महाराज ने यात्रा कार्यक्रम जानकारी दी ।

इस मौके पर स्वामी अवतार पुरी जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड
क्षेत्रिय प्रचार प्रमुख पदम जी, आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अपर आबकारी आयुक्त इंदौर मुकेश नेमा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने संबोधित किया ।

WhatsApp Image 2023 10 25 at 7.20.30 PM

मंदसौर , रतलाम बडवन रणायरा कुलथाना ग्वालियर दिल्ली उज्जैन गुजरात सहित अन्य स्थानों के श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
विष्णु तिवारी ,पंडित सुनील पुरोहित,पंडित शिवनारायण शर्मा दयाराम जोशी ईश्वर लाल कुमावत उदयलाल धाकड़ सुरेश चौहान लक्ष्मण गिरी गोस्वामी श्रीमती भारती श्रीवास्तव श्रीमती पुष्पा पुरोहित , श्रीमती सीमा चौहान आचार्या मीनाक्षी कोठारी गौतमलाल कुमावत , सुभाष चन्द्र सकलानी, संजय मिश्रा, मांगी लाल त्रिवेदी, केशर सिंह सिसोदिया, हरिराम पाटीदार राघवेंद्र गौड़ अर्पित शर्मा आदि बड़ी संख्या में भक्त मण्डल मौजूद रहे।

श्रीयंत्र मंदिर से ढोल धमाके और शंख ध्वनि झांझ मंजीरे साथ आरम्भ पदयात्रा दक्षमंदिर पहुंची । आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में गंगा पूजन , दक्ष मंदिर महादेव पूजन हनुमान मंदिर पूजन बाद भगवा ध्वज दिखा कर नाम संकीर्तन के साथ हरिद्वार से रवाना की गई कई भक्तों ने पैदल चलते हुए नाम संकीर्तन करते हुए पदयात्रा में सहभागिता की ।
अखिल भारत की पदयात्रा का समापन सिंहस्थ उज्जैन में 2028 में होगा ।