राइफल एसोसिएशन की नवनिर्मित शूटिंग रेंज का शुभारंभ

गोल्ड मेडलिस्ट पद्मश्री अवार्ड जीतू राय पवन गीते ने किया शुभारंभ!

708

राइफल एसोसिएशन की नवनिर्मित शूटिंग रेंज का शुभारंभ

Ratlam : रतलाम जिला राइफल एसोसिएशन की स्टेशन रोड पर नवनिर्मित शूटिंग रेंज शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय पिस्टल खिलाड़ी एशियाड विश्व कप कॉमनवेल्थ गेम गोल्ड मेडल विजेता पद्मश्री अवार्ड जीतू राय (सूबेदार मेजर इंडियन आर्मी) व पूर्व सैनिक पवन गीते ने किया।एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश सेठिया, सचिव उमंग पोरवाल ने बताया कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि जीतू राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।

अतिथि स्वागत अध्यक्ष प्रकाश सेठिया, सचिव उमंग पोरवाल, डॉ दिव्या पोरवाल, मंजू सेठिया, कोच भूपेंद्र सिंह, मोहित राज सिंह, रणवीर मेंव व अन्य ने किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने फीता काटकर तथा निशाना लगाकर नवनिर्मित शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया।

सचिव उमंग पोरवाल ने बताया कि जिले के होनहार निशानेबाजों के लिए अब नई शूटिंग रेंज तैयार हैं जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी हो सकेगी।

कार्यक्रम के अतिथि जीतू राय ने कहा कि खिलाड़ियों में जलन की स्वस्थ भावना मन में होना चाहिए खिलाड़ी एक दूसरे से जलन करके बेहतर परिणाम देंगे तथा इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए अचूक निशाने के लिए मन को एकाग्र रखें तथा लक्ष्य को अंजाम दें।

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों व उनके परिजनों की जिज्ञासा को भी शांत किया। इस एसोसिएशन की ओर से अतिथियों का शॉल श्रीफल ओढाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर डॉ अरुण पुरोहित, अशोक सेठिया, अखिलेश गुप्ता, अनुज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश टाक, रमेश सोनी, जितेंद्र धूलिया, राकेश पोरवाल, डॉ प्रदीप कोठारी, डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिव्या पोरवाल ने व आभार उमंग पोरवाल ने माना।रेंज के शुभारंभ पर विधायक चेतन काश्यप, डॉ राजेंद्र पांडे, एसपी राहुल लोढ़ा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।