नवनिर्मित “प्रशासनिक संकुल भवन” का लोकार्पण 26 मई को

मुख्यमंत्री करेंगे अत्याधुनिक कलेक्ट्रेट कार्यालय का लोकार्पण

1050

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 मई को उज्जैन आ रहे है, वे यहाँ पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवीन “प्रशासनिक संकुल भवन” कलेक्ट्रेट कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।

उज्जैन संभागीय मुख्यालय स्थित संभागायुक्त कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय से संबंधित सभी कार्यालय जो कि वर्तमान में कोठी महल में संचालित हो रहे हैं उनके लिए नवीन भवन “प्रशासनिक संकुल भवन” निर्माण पूर्ण हो गया है|

इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल द्वारा प्रदान की गई थी ।

26 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस भवन का लोकार्पण करेंगे, इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।


Read More: Government Transfers SP Guna: गुना एसपी को हटाया गया


 

नवीन “प्रशासनिक संकुल भवन” के भूतल पर 4125 वर्ग मीटर में वाहनों हेतु पार्किंग प्रथम तल पर 3925 वर्ग मीटर में एसडीएम एवं तहसील कार्यालय द्वितीय तल पर 3925 वर्ग मीटर में कलेक्टर कार्यालय तृतीय तल पर 1970 वर्ग मीटर में संभाग आयुक्त कार्यालय का निर्माण कार्य किया गया है।

नवनिर्मित “प्रशासनिक संकुल भवन” में प्रवेश हेतु चार प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य किया गया है, भवन में 4 स्टेयरकेस का प्रावधान दिया गया है|

भवन में 5 लिफ्ट लगाई गई हैं, जिसमें 4 लिफ्ट 13 पैसेंजर क्षमता वाली है एवं एक लिफ्ट 28 पैसेंजर क्षमता वाली है।

भवन को आग से सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु संपूर्ण भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है। भवन के भूतल पर पार्किंग है जिसमें लगभग 500 दो पहिया वाहन एवं 40 चार पहिया वाहन के खड़े किए जाने की क्षमता है।

नवीन “प्रशासनिक संकुल भवन” के प्रथम तल पर कुल 49 कक्ष बने हैं।

भवन के भूतल पर लोक सेवा गारंटी कार्यालय बनाया गया है।


Read More: Lokayukt Trap: 60 हजार की रिश्वत लेते जिला प्रबंधक गिरफ्तार


 

भवन के प्रथम तल पर एसडीएम एवं तहसील कार्यालय हैं जिसमें तीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तीन तहसीलदार, तीन अपर तहसीलदार, तीन नायब तहसीलदार योजना सांख्यिकी कार्यालय एवं पेंशन कार्यालय बनाए गए हैं।

द्वितीय तल पर कुल 44 कक्ष बने हैं, जिसमें कलेक्टर कार्यालय सहित 3 अपर कलेक्टर, 3 डिप्टी कलेक्टर, भारत निर्वाचन, जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय, भू अभिलेख कार्यालय, जिला अंत्य व्यवसाई कार्यालय, लोक सेवा, एनआईसी एवं मीटिंग हॉल का निर्माण किया गया है।

भवन की तीसरी मंजिल पर कुल 25 कक्ष बने हैं जहाँ पर संभागायुक्त कार्यालय का प्रावधान किया गया है।

नवीन भवन की प्रथम मंजिल, दूसरी मंजिल एवं तीसरी मंजिल पर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कार्य किया गया है।


Read More: Stock Market : तेजी के साथ खुलने के बाद घाटे में रहे सेंसेक्स और निफ्टी 


 

भवन को प्रकाश एवं वेंटिलेशन की आवश्यकता अनुसार ओपन कोर्टयार्ड पैटर्न में रखा गया है।

इस भवन में निर्माण में लगभग 2800 लाख ₹ की लागत लगी है। इस कार्य को निर्माण एजेंसी के रूप में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, उज्जैन द्वारा किया गया है ।