राज्य विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी जिलास्तरीय प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ

473

राज्य विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी जिलास्तरीय प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ

रतलाम।राज्य विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 अंतर्गत जिलास्तरीय प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ शा.उत्कृष्ट विद्यालय में संजय वाते भौतिकविद सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के मुख्य आतिथ्य व के. सी.शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।शा.उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा अतिथियों का अभिनंदन पुष्पमाला से कर अपने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने तथा नई सोच के माध्यम से जटिल समस्या के सरल उपाय या साधन बनाने की दिशा में सक्रियता से लगे रहें इससे समाज को लाभ मिलेगा साथ ही देश की प्रगति में भी सहायक होगा।

अपने उद्बोधन में संजय वाते ने वर्तमान समय में प्रयोग आधारित शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि विज्ञान के द्वारा भ्रांतियों को दूर करते हुए वास्तविक सत्य को जाना जा सकता हैं जिसमें प्रयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।ऐसे आयोजनों के माध्यम आप सभी विज्ञान के नियमों,सिद्धांतों पर आधारित इन माडलो से आसानी से समझ सकते हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला शिक्षाधिकारी के सी शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लाभ बताते हुए वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण द्वारा नवाचार करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में श्रीमती शशिकला रावल प्राचार्य शा म ल बा कन्या उ मा विद्यालय रतलाम,जिला विज्ञान अधिकारी जितेंद्र जोशी,श्यामवंत पुरोहित भौतिकविद सेवानिवृत्त प्राचार्य , श्रीमती सुधा माहेश्वरी व्याख्याता शा.उमावि क्रमांक 1 माणक चौक,गिरीश इंदौरकर,गिरीश लहवासिया,श्रीमती रीना कोठारी उपस्थित रहें।जिले के सभी ब्लॉक से चयनित प्रतिभागी अपने मॉडल व मार्गदर्शी शिक्षक की साथ शामिल हुए।

*संचालन तथा आभार* 

कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित मेहता ने किया तथा आभार सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय ने माना।