
Incharge Minister Changed: राज्य सरकार ने राज्य मंत्री गौतम टेटवाल को दिया बड़वानी जिले का प्रभार
भोपाल: राज्य शासन ने कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल को उज्जैन के साथ-साथ बड़वानी जिले का भी प्रभार सौंपा है।

बता दे कि टेटवाल के पहले बड़वानी जिले का प्रभार राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के पास था। यह प्रभार क्यों बदला गया है, इस बारे में कोई बताने को तैयार नहीं है।





