Incident in Night Curfew: रात का कर्फ्यू, फिर भी 7 दिन में 4 वारदात, पुलिस नदारद   

हत्या, गोलीकांड, पुलिसकर्मी से मारपीट और होटल में तोड़फोड़ 

520

Indore : शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए रात के कर्फ्यू की पुलिस निष्क्रियता के चलते उल्लंघन हो रहा है। इस दौरान पिछले एक सप्ताह में हत्या, गोलीकांड, होटल में तोड़फोड़, शराब के नशे में पुलिसकर्मी से मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद अधिकारियों ने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की।

कर्फ्यू के दौरान इन घटनाओं में कहीं पुलिस नजर नहीं आई। कुछ मामलों में लोगों की धारा 188 की गिरफ्तार करके कर्फ्यू पालन का अहसास जरूर कराया गया, पर इससे अपराधों पर अंकुश नहीं लगा। बीते मंगलवार देर रात बाणगंगा इलाके में एक ड्राइवर की उसके दोस्त के सामने हत्या कर दी गई। मामले में अब तक आरोपी गिरफ्त से दूर हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त राजीव सिंह भदौरिया के मुताबिक, गुलशन उर्फ कालू पिता सुदामा खेमचंदानी और उसका दोस्त गौरव पिता महेश रामचंदानी दोस्त थे। गुलशन पहले यात्री बस चलाता था। उसकी बस से कई बार गौरव इंदौर आता था। इसके चलते दोनों की दोस्ती हो गई।

मंगलवार दोपहर में गौरव और कालू दोनों उज्जैन गए। वहां महाकाल के दर्शन कर यात्री बस से सरवटे बस स्टैंड आए। दोनों सरवटे बस स्टैंड पर खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे, तभी उज्जैन रूट पर चलने वाली शुक्ला ब्रदर्स बस के चालकों ने उन्हें देखा और घूमकर आने की बात पर पोलोग्राउंड के सामने प्रथम बटालियन तक लेकर आए। बस चालकों व गुलशन के बीच विवाद चल रहा था। गुलशन मैजिक चलाता था। सवारी बैठाने की बात पर उसका बस चालकों से विवाद होता रहता था।

बस चालक गौरव और गुलशन को लेकर रात 11.30 बजे घटनास्थल पहुंचे। सभी शराब के नशे में थे। विवाद के चलते बस चालकों ने गुलशन को टॉमी व डंडे से चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान दोस्त वहां से भागकर सदर बाजार थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

उसकी सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने बुधवार को सरवटे बस स्टैंड से चलने वाली बसों के चालकों, कंडक्टरों से अलग-अलग पूछताछ की, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। अब पुलिस सरवटे बस स्टैंड से लेकर घटनास्थल तक सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। फुटेज के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।