युवती से छेड़छाड़ की घटना: प्रदर्शन के दौरान महाकाल की सवारी नहीं निकलने देने की बात को लेकर मामला गरमाया

बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया, शहर काजी ने भी बयान की घोर निंदा कर जांच की मांग की

718

युवती से छेड़छाड़ की घटना: प्रदर्शन के दौरान महाकाल की सवारी नहीं निकलने देने की बात को लेकर मामला गरमाया

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने कथित रूप से कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो बाबा महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो।इसके खिलाफ बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन में शुक्रवार को गोलमंडी क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ छेड़खानी की और उसे बचाने आए उसके भाई के साथ भी मारपीट की थी।

घटना पर कार्यवाही की मांग को लेकर विशेष वर्ग के लोगों द्वारा खाराकुआं थाने के बाहर किए गए प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस ने शनिवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को वर्ग विशेष के लोग बड़ी संख्या में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से मिले। मांग की कि युवती के और उसके भाई के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ न्याय व कानून संगत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के मकानों को तोड़ा जाए। पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन चल ही रहा था कि तभी वर्ग विशेष के इस प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने यह धमकी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो फिर बाबा महाकाल की सवारी निकाल कर दिखा दो।

WhatsApp Image 2023 07 30 at 09.01.44 1

युवक द्वारा ऐसी बात कही जाने के बाद प्रदर्शन स्थल अन्य समाज जनों ने भी इस तरह के अमर्यादित बयान का विरोध किया। इधर धरने के दौरान युवक ने जैसे ही बाबा महाकाल की सवारी पर टिप्पणी की उसी दौरान वर्ग विशेष के समाज जनों ने उसे धरने से तुरंत तत्काल बाहर निकाला यही नहीं वहां मौजूद वरिष्ठ नेता और समाज जनों ने उसे लताड़ भी लगाई।

लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही यह वीडियो वायरल होने लगा, इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई। इसके खिलाफ बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस मामले को लेकर प्रदर्शन करने पहुंची कांग्रेस की नूरी खान ने भी मीडिया ने बात कर कहा कि मुझे ऐसे बयान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।अगर किसी ने बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने पर कोई अशोभनीय बात कही है तो यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी ऐसा कहा है तो उस पर कार्रवाई होना चाहिए। क्योंकि ऐसे व्यक्ति को हम भी साथ नहीं रख सकते, जो कि ऐसी सोच रखते हो।

उन्होंने कहा कि हम खुद फूलों की बारिश के साथ भगवान महाकाल की सवारी निकलवाएंगे। किसी में दम है तो रोक के दिखाए। गंगा-जमुना तहजीब से ही उज्जैन में धार्मिक सौहार्द बना रहेगा। हम एक बेटी के न्याय की आवाज उठाने गए थे, ऐसे किसी बयान का समर्थन नहीं करते।

वही शहर काजी खलीफुर्रहमान ने वायरल वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम पर हुए धरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने गलत बात की थी। प्रशासन को इसकी जांच करना चाहिए। मुस्लिम समाज इस शहर में आने वाले भक्तों का इस्तकबाल करता है।

महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उज्जैन में श्रावण माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में महाकाल की सवारी रोकने के लिए धमकी दे रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इस तरह की बयानबाजी के बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर भी विशेष सतर्कता से बरती जा रही है।