भोपाल। सरकार को पिछले कोरोना का हाल में पेट्रोल डीजल पर ज्यादा राशि मिली थी जबकि इस साल यह आमदनी और कम हो गई है।
पेट्रोल और डीजल पर जनवरी और फरवरी 2021 की तुलना में इस साल जनवरी और फरवरी महीने में वैट और अतिरिक्त टैक्स के 140 करोड़ रुपए कम मिल सके हैं।
विधायक जीतू पटवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि दिसंबर 2020 में पेट्रोल और डीजल पर 1153.58 करोड़ रुपए टैक्स से मिले थे, जबकि दिसंबर 2021 में यह राशि घट कर 1103.79 करोड़ हो गई।
इसी तरह जनवरी 2021 में 1078.95 जबकि जनवरी 2022 में 1035.16 करोड रुपए टैक्स में जरिए मिले। फरवरी 2021 में 987.31 करोड़ मिले और फरवरी 2022 में यह राशि कम होकर 889.52 करोड़ रुपए मिली।
इस तरह पिछले साल के इन चार महीनों की तुलना में करीब 190 करोड़ रुपए टैक्स में शासन को कम मिले है।