Income Tax Department Raid। : प्रदेश सहित रतलाम में भी आयकर विभाग की कार्रवाई से शहर में हड़कंप!

1351

Income Tax Department Raid। : प्रदेश सहित रतलाम में भी आयकर विभाग की कार्रवाई से शहर में हड़कंप!

कर सलाहकार के निवास, ऑफिस में छापा, सोमवार सुबह से ही आधा दर्जन फोर व्हीलर से पहुंची टीम!

Ratlam : सोमवार को शहर के एक कर सलाहकार के न्यू रोड़ ऑफिस और बैंक कॉलोनी स्थित निवास पर प्रदेश के बड़े शहरों के साथ रतलाम में भी सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इंदौर आयकर विभाग की टीम शहर के एक वरिष्ठ कर सलाहकार सुरेश गुप्ता एंड कंपनी के यहां कार्रवाई के लिए सुबह 7 बजे पहुंची है।

WhatsApp Image 2025 07 14 at 16.34.52 1

बता दें कि सोमवार को दिल्ली और प्रदेश की आयकर टीम में संयुक्त रूप से इंदौर, जबलपुर, रीवा, देवास सहित अन्य स्थान पर कार्रवाई की हैं। इन स्थानों पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और ज्वेलर्स के यहां टीम द्वारा कार्रवाई की गई हैं।

WhatsApp Image 2025 07 14 at 16.34.52

सोमवार सुबह इंदौर आयकर विभाग की टीम 6 से अधिक फोर व्हीलर बैंक कॉलोनी स्थित एक कर सलाहकार के घर पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार टीम में 1 दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं। आयकर विभाग के अधिकारी घर और दफ्तर दोनों जगह दस्तावेजों को खंगाले जा रहें हैं। अभी तक की जांच में आयकर विभाग की टीम को क्या-क्या मिला हैं। यह क्लियर नहीं हुआ है वैसे कार्रवाई अभी तक जारी है!