Income Tax Raid : कटनी के 2 कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स छापे, 150 करोड़ से ज्यादा नकद और संपत्ति जब्त!

1822

Income Tax Raid : कटनी के 2 कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स छापे, 150 करोड़ से ज्यादा नकद और संपत्ति जब्त!

जानिए कौन हैं ये कारोबारी जिनके कई ठिकानों पर छापेमारी हुई!

Katni : चार दिनों से चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में अधिकारियों के हाथ 150 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी हाथ लगी। इसमें नकदी, सोना-चांदी, शेयर मार्किट के दस्तावेज सहित कई बेनामी संपत्ति के कागजात शामिल है। यह बेनामी संपत्ति देश-विदेशों में खरीदी गई।

कटनी के कारोबारियों में अनिल केवलानी और मनीष गेई के घर, ऑफिस, मील, मॉल सहित अन्य ठिकानों में पिछले गुरुवार सुबह आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने दबिश दी। यह छापामार कार्रवाई सोमवार देर शाम तक जारी रही। इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित रायपुर के 100 से अधिक अधिकारियों की टीम करीब 50 लग्ज़री गाड़ियों में सवार होकर कटनी पहुंचे थे। जांच दौरान विदेश में खरीदी गई अनेक संपत्ति, देशभर में शेयर मार्केट में किए निवेश के कई दस्तावेज जब्त किए। इसके साथ ही आयकर विभाग को दोनों व्यापारियों के ठिकानों से सोना-चांदी, हीरे के जेवरात सहित बड़ी मात्रा में नकदी भी मिली, जो करीब 150 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है।

WhatsApp Image 2024 05 22 at 19.39.16

आयकर विभाग की टीम लंबे वक्त से दोनों ही व्यापारियों पर नजर बनाए रखे थी। मौका मिलते ही दोनों ही व्यापारियों के दर्जनों ठिकानों पर दबिश देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, कटनी में चल रही कार्रवाई का संबंध पंजाब के किसी बड़े संस्थान से जोड़कर देखा जा रहा है। दोनों व्यापारियों का कारोबार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में फैला है। एक तरफ जहां अनिल केलवानी का कारोबार मैदा, दाल, राइस मिल सहित अन्य कारोबार है। तो मनीष गेई होटल, मॉल, दाल मिल और भी कई बड़े कारोबार करते हैं। जिनके माधवनगर स्थित घर, ऑफिस और अन्य स्थानों पर जांच दौरान 150 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है। आयकर विभाग की कार्रवाई से माधवनगर के अन्य बड़े कारोबारियों में दहशत का माहौल है।