Income Tax Raids : खरगोन और रतलाम में इनकम टैक्स के छापे, डेढ़ करोड़ नकद, जेवरात मिले!

खरगोन में छापे के दौरान रतलाम के पटवा बंधुओ के हवाला कारोबार का सुराग मिला!

1589

Income Tax Raids : खरगोन और रतलाम में इनकम टैक्स के छापे, डेढ़ करोड़ नकद, जेवरात मिले!

Indore : रतलाम के हवाला कारोबारी पटवा बंधुओं के घर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई। करीब 33 घंटे तक यह कार्रवाई चली, जिसमें इनकम टैक्स के 20 से ज्यादा अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्रवाई में करीब डेढ़ करोड़ रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। आयकर विभाग के अधिकारी पटवा बंधुओं के बैंक खातों की भी जांच कर रहे हैं।

पटवा बंधुओं का हवाला कारोबार मध्य प्रदेश के अलावा देश के दूसरे प्रदेशों में भी है। रतलाम के सोना और साड़ी कारोबारी इन्हीं हवाला कारोबारियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर दूसरे शहरों में नकदी भेजने का काम करते हैं। यही वजह है कि रतलाम के मनीष और लवीश पटवा बंधु बीते लंबे समय से आयकर विभाग की रडार पर थे। लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई बहुत पहले होना थी।

इनकम टैक्स की इस रेड से रतलाम बाजार में हड़कंप है। इस कार्रवाई में इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित आसपास के शहरों के इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को कितनी टैक्स चोरी मिली, यह अहम खुलासा होना अभी बाकी है। अफसरों ने कैमरे पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि एक बार जांच पूरी हो जाए और दस्‍तावेजों से आंकड़ों का मिलान हो जाए, उसके बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

खरगोन की रेड से मिला सुराग
खरगोन में आईटी रेड के दौरान अफसरों को इस बात के सबूत मिले थे कि रतलाम के पटवा बंधु हवाला कारोबार कर रहे हैं। लाखों- करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिलते ही यहांं रतलाम में भी छापा मार गया। यहां लोगों का कहना है कि रतलाम रेलवे स्‍टेशन से सोना बरामदगी के बाद इनके यहां छापे मारे गए। इस कार्रवाई में इंदौर, जबलपुर, भोपाल सहित आसपास के शहरों के इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को कितनी टैक्स चोरी मिली है यह अहम खुलासा होना अभी बाकी है।

इंदौर रेंज ने की कार्रवाई
आयकर विभाग की इंदौर रेंज के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम सर्वे ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया है कि इससे पहले खरगोन में हुई रेड से ही रतलाम का पता चला। खरगोन में कई करोड़ के लेनदेन में रतलाम की संस्‍था का नाम मिला था। इस तरह के कारोबार का सबूत मिलते ही जांच करने टीम पहुंच गई। माना जा है कि इस बार सट्टेबाजी, हवाला कारोबार, जीएसटी टैक्‍स और नर्सिंग कॉलेज घोटाले से भी इस आईटी रेड का कोई संबंध हो।