सरकार को पता नहीं, इंदौर में कोरोना से कितनी मौत हुई;Congress MLA Sanjay Shuklaको स्वास्थ्य मंत्री ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया

1134

Congress MLA Sanjay Shukla: सरकार को पता नहीं, इंदौर में कोरोना से कितनी मौत हुई

Indore : इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) को विधानसभा में किसी सवाल का जवाब नहीं मिला। उन्होंने कोरोना संक्रमण के पहले और दूसरे दौर में इंदौर में हुई मौतों की संख्या सरकार से जानना चाही थी! लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘इस बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है।’ कोरोना से मृतक के परिवार को क्या सुविधाएं दी गई और कितने लोगों को दी गई! इन सवालों के भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिले।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (State Health Minister Prabhuram Choudhary) ने इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा पूछे गए तीन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर नहीं दिए। शुक्ला ने यह जानना चाहा था कि कोरोना की इन दोनों लहरों के दौरान इंदौर में कितने लोगों की मौत हुई!

622738 prabhu ram choudhary

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह जानकारी एकत्रित की जा रही है। साथ ही विधायक शुक्ला ने यह भी जानना चाहा था कि कोरोना काल में मृत व्यक्तियों के परिजनों को सरकार ने क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई है? इस पर भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह जानकारी एकत्रित की जा रही है।

corona death 1596481281
कोरोना से मृत कितने व्यक्तियों के परिजनों को अब तक मुआवजा दिया जा चुका है। यह पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कहा गया कि मुआवजा देने के संबंध में राजस्व विभाग के द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कितने लोगों को मुआवजा मिला, इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।