Increase Frequency of Trains : भीड़ को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए!

रतलाम मंडल से होकर चलने वाली तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों से यात्री सुविधा बढ़ेगी!

356

Increase Frequency of Trains : भीड़ को देखते हुए तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाए!

इंदौर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित किए जा रहे है। ये ट्रेनें हैं अजमेर-बांद्रा (टर्मिनस) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, अजमेर-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस और जयपुर-बांद्रा (टर्मिनस) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के फेरों को बढ़ाया गया है।

गाड़ियों का विवरण निम्‍नानुसार है :

(1) गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा (टर्मिनस) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अजमेर से चलने का अंतिम फेरा 26 मार्च निर्धारित है, उसे 25 जून तक बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्‍या 09622 बांद्रा (टर्मिनस)-अजमेर साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जिसका बांद्रा से चलने का अंतिम फेरा 27 मार्च निर्धारित है, वो अब 26 जून तक चलेगी।

(2) गाड़ी संख्‍या 09627 अजमेर-सोलापुर साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका अजमेर से चलने का अंतिम फेरा 1 फरवरी 2023 निर्धारित था, उसे पुन: 12 अप्रैल से 14 जून तक बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसका सोलापुर से चलने का अंतिम फेरा 2 फरवरी तक निर्धारित था, उसे पुन: 13 अप्रैल से 15 जून तक चलाया जाएगा।

(3) गाड़ी संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा (टर्मिनस) साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, जिसका जयपुर से चलने का अंतिम फेरा 29 मार्च निर्धारित है, उसे 28 जून तक बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्‍या 09724 बांद्रा (टर्मिनस)-जयपुर साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जिसका बांद्रा से चलने का अंतिम फेरा 30 मार्च निर्धारित है उसे 29 जून तक चलाए जाने का फैसला किया गया है।

दो ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय बदले

ट्रेनों के बेहतर परिचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के दो ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव का निर्णय लिया है। इस बदलाव को 23 मार्च से लागू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09506 उज्जैन-इंदौर स्पेशल पैसेंजर का उंदासा माधोपुर, नारंजीपुर तथा देवास आगमन और प्रस्थान का समय बदला गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का देवास में 19.45 पर आगमन और 9.47 पर प्रस्थान होगा। यह समय परिवर्तन 23 मार्च से लागू होगा तथा उपरोक्‍त दोनों ट्रेनों का संबंधित स्‍टेशनों के अतिरिक्‍त अन्‍य स्‍टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।