Increased Train Frequency : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए!

जानिए, विस्तार के बाद ये ट्रेन कब तक संचालित की जाएगी!

224

Increased Train Frequency : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए!

Indore : पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए विशेष किराये पर परिचालित की जा रही तथा  रतलाम मंडल से होकर चलने वाली बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित की गई है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे चलेगी।

 

● ट्रेन संख्‍या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल बान्‍द्रा टर्मिनस से  7 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रति शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का प्रति रविवार को रतलाम 06.40 बजे आगमन एवं 06.50 बजे प्रस्‍थान होगा।

 

● ट्रेन संख्‍या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 6 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रति शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन का प्रति शनिवार को रतलाम 06.15 बजे आगमन एवं 06.25 बजे प्रस्‍थान होगा।

ट्रेनों की आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्‍य जानकारियों के लिए कृपया रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।