उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
Ujjain: कोरोना के बढ़ते मामले देख कर कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कंटेंटमेंट क्षेत्र का दौरा कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी माह में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मामलों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन चिंतित है।
कल सोमवार को 1727 लोगो की जांच के बाद सबसे ज्यादा 124 संक्रमित रोगी पाए गए। अब तक कुल 462 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनका इलाज चल रहा है।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आज जयसिंहपुरा में जाकर कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज और उनके परिजनों से चर्चा कर कहा कि वह आइसोलेशन में रहने की हिदायत का पालन करें । घर में ही रहकर उपचार करवाएं । उन्होंने कहा कि यदि मरीज बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।