Index Medical College ; Call Recording Proof : छात्र ख़ुदकुशी केस में कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत माना,50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया

कॉल रिकॉर्डिंग में सीनियर्स के परेशान करने की बात दर्ज हुई ,50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया

1971

Index Medical College ;Call Recording Proof : छात्र ख़ुदकुशी केस में कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत माना

Indore : इंडेक्स मेडिकल कॉलेज(index medical college) में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो छात्रों सहित डीन पर केस दर्ज किया है। FIR से डीन का नाम हटाने को लेकर कुछ छात्रों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया था। इसके बाद पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया। उधर, पुलिस ने पिता के पास मौजूद बेटे से बातचीत की रिकॉर्डिंग को आरोपियों के खिलाफ सबूत माना (Recording of conversation with son was considered as evidence against the accused) है।

index medical college

खुड़ैल पुलिस के मुताबिक चेतन पिता दिनेश पाटीदार निवासी मौलाना ग्राम ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज(index medical college )के हॉस्टल में फांसी लगाई थी। इस मामले में पुलिस ने कॉलेज के डीन जीएस पटेल और दो सीनियर छात्र दुर्गेश हाड़ा और रोमिल सिंह को आरोपी बनाया है।

इस मामले में दुर्गेश हाड़ा और रोमिल की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि, डीन डॉ जीएस पटेल को पुलिस ने फरार बताया।पुलिस ने चेतन की आत्महत्या के मामले में उसके पिता के पास मौजूद मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग को आधार माना (Mobile call recording as the basis) है।

representational image 10

जिसमें उसने सीनियर्स द्वारा परेशान करने की बात पिता से कही थी। चेतन ने सुसाइड से एक दिन पहले ही पिता से बात की थी। उसने पांच से ज्यादा सीनियर्स द्वारा परेशान करने की बात कही थी। खाने-पीने को लेकर भी आपत्ति ली थी।

index medical college ; 50 से अधिक पर केस
खुड़ैल पुलिस ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स कॉलेज के 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक चक्का जाम के चलते रास्ते से निकलने वाले आम जनों को इस मामले में परेशानी हुई थी। पुलिस के मुताबिक रिकार्डिंग के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी।

Suicide Note Written With Blood : युवती ने हाथ की नस काटी, खून से सुसाइड नोट लिखा