India Canada Diplomatic Clash: भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाकर 6 कनाडाई राजनायिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश

108

India Canada Diplomatic Clash: भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाकर 6 कनाडाई राजनायिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश

भारत सरकार ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है। जिसमें उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिकों नाम शामिल है। खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या को लेकर उठे विवाद के बाद यह बड़ा लिया गया है।

नई दिल्ली: कनाडा द्वारा लगाए गए खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारतीय उच्चायुक्त व अन्य राजनयिक की संलिप्तता के आरोप के बाद भारत सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए साेमवार को कनाडा को दो बड़े झटके दिए हैं। सोमवार को पहले अपने राजनयिकों को कनाडा से वापस बुलाने का निर्णय लिया। उसके कुछ देर बाद भारत से 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर देश छोड़ने का आदेश दे दिया है।

भारत सरकार ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है। जिसमें स्टीवर्ट रॉस व्हीलर कार्यवाहक उच्चायुक्त, पैट्रिक हेबर्ट उप उच्चायुक्त, मैरी कैथरीन जोली प्रथम सचिव, लैन रॉस डेविड ट्राइट्स प्रथम सचिव, एडम जेम्स चूइपका प्रथम सचिव, पाउला ओरजुएला प्रथम सचिव शामिल हैं। उन्हें शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ने के लिए कहा गया है

कनाडा से स्‍वदेश लौटने को मजबूर भारतीय, महंगे शहर और घर की वजह से बढ़ी मुश्किलें