भारत जोड़ा यात्रा: एमपी को लेकर हैदराबाद में हुई बैठक

508

भारत जोड़ा यात्रा: एमपी को लेकर हैदराबाद में हुई बैठक

 

भोपाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एमपी में आने को लेकर हैदराबाद में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक भारत जोड़ों यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने ली। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, विधायक रवि जोशी, संजय शुक्ला सहित कई नेता शामिल हुए। जिसमें मध्य प्रदेश में बुरहानपुर से आगर मालवा तक के रूट और व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की गई। मध्य प्रदेश के इन सभी नेताओं की राहुल गांधी के साथ भी बैठक होना है। यह बैठक आज हो सकती है। इसमें राहुल गांधी को भी प्रदेश में आने को लेकर जो तैयारी की जा रही है उसकी अपडेट दी जाएगी। इस बैठक में राहुल गांधी अंबेडकर की जन्म स्थली महू जाने के कार्यक्रम को जोड़ने की भी अनुमति इन नेताओं को दे सकते हैं।