भारत के पास 80 रन की बढ़त
मीरपुर
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त ली। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बना लिए हैं। भारत के पास 80 रन की बढ़त है।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए सात रन बना लिए हैं। जाकिर हसन और नजमुल हसन शान्तो क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत ने पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त ली थी और टीम इंडिया अभी भी 80 रन आगे हैं। मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम भारत की बढ़त खत्म कर टीम इंडिया के सामने बड़ा स्कोर रखना चाहेगी।
बांग्लादेश के 227 रन के जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। कप्तान लोकेश राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल 20 रन पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 94 रन पर भारत के चार विकेट गिर गए थे। इनमें से शुरुआती तीन विकेट तैजुल इस्लाम ने लिए थे और टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था।
पंत-अय्यर ने संभाली पारी
इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए। पंत ने 105 गेंद में 93 और अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन बनाए। इन दोनों ने भारत का स्कोर 94/4 से 253/5 तक पहुंचाया। हालांकि, पंत के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 62 रन के अंदर गंवा दिए। इस मैच में भारत के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट लिए। तस्किन अहमद और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 227 और 7 (नजमुल हुसैन शंटो 5 बल्लेबाजी, जाकिर हसन 2 बल्लेबाजी)।
भारत पहली पारी: 86.3 ओवर में 314 रन (ऋषभ पंत 93, श्रेयस अय्यर 87; तैजुल इस्लाम 4/74, शाकिब अल हसन 4/79)।