Will Agnani join Pvt SECTOR: क्या IAS अधिकारी डा. अगनानी निजी क्षेत्र में सेवाए देंगे?

514

Will Agnani join Pvt SECTOR: क्या IAS अधिकारी डा. अगनानी निजी क्षेत्र में सेवाए देंगे?

नई दिल्ली:
नई दिल्ली के प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि IAS अधिकारी डॉ मनोहर अगनानी जल्दी ही किसी प्राइवेट सेक्टर में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में Additional Secretary डा मनोहर अगनानी 1993 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है जो 6 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी।
बता दे कि मनोहर अगनानी अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले थे लेकिन उन्होंने पौने दो साल पहले ही वीआरएस ले लिया।माना जा रहा है कि डॉक्टर मनोहर अगनानी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित किसी प्राइवेट सेक्टर से जल्द ही जुड़ने वाले हैं। वे किस संस्थान में किस रूप में जुड़ेंगे,इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। लेकिन उनके वीआरएस लेने का कारण यही बताया जा रहा है।