India vs Australia Second Test Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया

सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल

1050

India vs Australia Second Test Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी. जडेजा की बॉलिंग का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के सत्र में अपने नौ विकेट खो दिए. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 113 रनों पर ही सिमट गई. फिर रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ 31 रनों ने टारगेट को आसान बना दिया. पुजारा और भरत का योगदान भी अच्छा रहा जिन्होंने भारत को जीत की और पहुंचाया।