Indian Cricket Team In Bangladesh: कप्तान रोहित शर्मा सहित 3 खिलाड़ी चोटिल

तीनों खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच से बाहर

727

Indian Cricket Team In Bangladesh: कप्तान रोहित शर्मा सहित 3 खिलाड़ी चोटिल

 

तीनों खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच से बाहर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे से अच्छी खबर नहीं आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके 3 प्लेयर इस समय चोटिल हो गए हैं। दूसरे वनडे मैच में उस समय झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल हो गए। कुलदीप सेन पूर्व से ही चोट के कारण खेल नहीं पाए हैं और पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि यह तीनों खिलाड़ी अब एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रोहित एक विशेषज्ञ के साथ अपनी चोट से परामर्श करने के लिए वापस मुंबई जाएंगे। पूरी तरह से जांच के बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में हिटमैन के खेलने को लेकर पुष्टि की जाएगी।
बता दें कि कल एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी और वह नौ नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 51 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को आखिरी गेंद तक पहुंचाया लेकिन अंत में भारत दूसरा वनडे 5 रन से हार गया। इसी के साथ बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपने घर में लगातार दूसरी एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में कामयाबी पाई।
सीरीज का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच शनिवार को चट्टोग्राम में होगा और टेस्ट श्रृंखला 14 दिसंबर को ढाका के इसी मैदान से शुरू होगी।