Indian Military: तीनों सेनाओं के चीफ खास दोस्त, NDA में भी तीनों ने साथ में ट्रेनिंग की

नेवी और एयर फोर्स में दो दोस्त पहले से, तीसरा एक मई को कमान संभालेगा

812

New Delhi : तीनों सेनाओं में दो साल बाद फिर सुखद संयोग बनने जा रहा है। NDA के एक ही बैच के तीन दोस्त तीनों सेनाओं के चीफ के रूप में काम करेंगे। अगले महीने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Lt Gen Manoj Pandey) के आर्मी चीफ बनने के बाद ये स्थिति बनेगी। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे एक मई को पदभार संभालेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे के नाम पर केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति ने सहमति दे दी है। वे 1 मई को 29वें आर्मी चीफ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। नेवी चीफ के रूप में एडमिरल हरि कुमार (Admiral Hari Kumar) और एयर चीफ मार्शल के रूप में विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Choudhary) पहले से ही कार्यरत हैं।

तीनों ने साथ में ट्रेनिंग की
सेना के इन तीनों दोस्तों ने एक साथ NDA खडकवासला की एकेडमी से ट्रेनिंग ली थी। तीनों NDA में 61वें बैच के ट्रेनी थे। ट्रेनिंग के दौरान उनके स्क्वाड्रन अलग-अलग थे। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे जहां NDA में जूलियट स्क्वाड्रन का हिस्सा थे, वहीं एडमिरल हरि कुमार और एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी लीमा स्क्वाड्रन में थे।

दो साल पहले भी बना था यह संयोग
भारतीय सेनाओं में ऐसा ही संयोग दो साल पहले भी बना था। उस दौरान एडमिरल करमबीर सिंह, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया और आर्मी चीफ मनोज नरवणे भी NDA में एक साथ बैचमेट थे।

तीनों सेनाओं के जॉइंटनेस में फायदा
फिर ऐसा ही संयोग बनने से माना जा रहा है। इससे भारत की तीनों सेनाओं को काफी फायदा होगा। तीनों सेनाओं को जॉइंटनेस करने के सरकार के अभियान में तेजी आएगी। साथ ही भारतीय सेनाओं को ज्यादा घातक बनाने के लिए उन्हें इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड के रूप में विभाजित करने का मिशन भी बिना किसी दिक्कत के आगे बढ़ सकेगा।