Indian Railway: फर्स्ट एसी कोच में चादरें चोरी करती फैमिली को रंगे हाथ पकड़ा, Viral Video

1377

Indian Railway: फर्स्ट एसी कोच में चादरें चोरी करती फैमिली को रंगे हाथ पकड़ा, Viral Video

कई बार लोग  भारत का मजाक सिर्फ इसलिए  उड़ाते हैं कियहाँ तो रेलवे टायलेट का मग तक चेन से ताला लगाकर सुरक्षित करता है .यात्रियों पर इतना भी भरोसा नहीं ?लेकिन हाल ही में वायरल वीडियो देख कर लगता है कि भरोसा ना करने  का कारण इस तरह के लोग ही होते हैं जो तोलिया तक नहीं छोड़ते ? पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी कोच में यात्रा कर रहे एक परिवार पर चादर और तौलिये चोरी करने का आरोप लगा है।

1d156dd4ed14397f4cabe4643bab28949ed17a014dceb35103f2972e0a3e4535 e1758540893643

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे की संपत्ति के दुरुपयोग और उनकी चोरी को लेकर विस्तृत बहस छिड़ गई है। बता दें कि, ये ट्रेन ओडिशा के पुरी और नई दिल्ली के बीच चलती है और पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से होकर गुजरती है।

 

वायरल हो रहे वीडियो को एक्स हैंडल @TweetViku से शेयर किया गया है। वीडियो में, एक महिला समेत तीन लोगों के परिवार को यात्रा टिकट परीक्षकों (टीटीई) और रेलवे कर्मचारियों ने घेर लिया है और उनसे उनके सामान में चादरें डालने के आरोप पर बहस कर रहे हैं। महिला बैग से चादरें निकालती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसके साथ मौजूद दो पुरुष टालमटोल कर रहे हैं। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में यात्रा करना अपने आप में गर्व की बात है। लेकिन फिर भी, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यात्रा के दौरान अतिरिक्त आराम के लिए दी गई चादरों को चुराकर घर ले जाने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाते।’

इस वीडियो को एक्स पर अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा गया है और इस पर कई टिप्पणियां आई हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रेलवे को लोगों पर ट्रेन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर देना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘फर्स्ट एसी में यात्रा करना एक विशेषाधिकार है, लेकिन चादरें चुराना सम्मान और ईमानदारी की कमी दर्शाता है