Indian Railways: 20 ट्रेन 3 महीने के लिए कैंसिल

कोहरे के कारण ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया 

855
General Rail Ticket
General Rail Ticket

Indian Railways: 20 ट्रेन 3 महीने के लिए कैंसि

Indian Railways

Jaipur : इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने 20 ट्रेनों को अगले 3 महीने के लिए कैंसिल कर दिया। ये फैसला मौसम में कोहरे को देखते हुए लिया गया है।

रेलवे ने ट्रेनों का नया शेड्यूल बनाया, जिसमें 20 ट्रेनें 3 महीने तक नहीं चलेंगी।    उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) ने इस फैसले की जानकारी ट्वीट करके दी।

ये ट्रेनें फरवरी 2022 तक नहीं चलेंगी। ये ट्रेनें राजस्थान के अलग-अलग शहरों से संचालित होती हैं। ये सभी स्पेशल ट्रेन दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम आदि के शहरों के बीच चलाई जाती है।

Indian Railways: 20 ट्रेन 3 महीने के लिए कैंसिल

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट (Cancelled Trains list)
– ट्रेन संख्या 02988, अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी.
– ट्रेन संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 01.03.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 05014, काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 05013, जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 02.03.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 05624, कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 25.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 05623, भगत की कोठी-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07.12.2021 से 01.03.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 05909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 05910, लालगढ-डिब्रूगढ़ प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 04.12.2021 से 03.03.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 02443, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 01.03.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 02.03.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 02.03.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 26.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03.12.2021 से 27.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 

https://mediawala.in/air-quality-to-make-indore-top-10-cities/
– ट्रेन संख्या 09403, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07.12.2021 से 22.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 09404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08.12.2021 से 23.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02.12.2021 से 24.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 
– ट्रेन संख्या 09408, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04.12.2021 से 26.02.2022 तक कैंसिल रहेगी। 

Also Read: Transfer Of Barwah SDOP: चुनाव आयोग ने मतदान के 40 घंटे पहले हटाया 

images 5 1

ये भी पढ़ें- By Improving Air Quality To Make Indore Top 10 Cities Of The Country : इंदौर को देश का टॉप-10 शहर बनाने की कोशिश 

आंशिक कैंसिल ट्रेनें
इनके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसिल किया गया है। इसमें ट्रेन नंबर – 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार डेली स्पेशल ट्रेन है।

यह ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक सिर्फ सहारनपुर तक चलेगी। यह ट्रेन सहारनपुर-हरिद्वार के बीच कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर डेली स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक सहारनपुर तक संचालित रहेगी।