Indian Team : न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

विराट कोहली भारत की टीम में शामिल नहीं 

675

Mumbai : न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय T-20 टीम का कप्तान बनाया गया। विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। 16 सदस्यों वाली भारत की टीम में हर्षल पटेल, आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को भी जगह दी गई।

India की T-20 टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज होंगे।

न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले T-20 मुकाबले के साथ करेगा। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। 25 से 29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 3 से 7 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के भारत दौरे का समापन हो जाएगा।