India’s Claim on POK Confirmed: पाकिस्तान ने माना, POK नहीं हमारा

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दी गई दलील, सरकारी वकील ने कहा- POK विदेशी क्षेत्र

762

India’s Claim on POK Confirmed: पाकिस्तान ने माना, POK नहीं हमारा

इस्लामाबाद: इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान ये कहा गया कि POK यानी पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है, पाकिस्तान की एक बड़ी अदालत में ये कबूल किया गया है कि POK विदेशी क्षेत्र है यानी पाकिस्तान से अलग है और उस पर हमारा अधिकार नहीं है।
इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पाकिस्तान सरकार के वकील ने कहा कि आज़ाद कश्मीर हमारी ज़मीन नहीं है।

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इस्लामाबाद से अगवा कवि अहमद फराद के मामले में सुनवाई चल रही थी। इस दौरान सरकार के वकील ने कहा कि कवि अहमद फराद इस वक्त आज़ाद कश्मीर में 2 जून तक की रिमांड पर हैं। सरकारी वकील ने कहा कि अहमद फराद को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वो फिलहाल एक विदेशी क्षेत्र में हैं। सरकारी वकील के इस दावे पर हाई कोर्ट ने भी हैरान जताई है और पूछा कि अगर आजाद कश्मीर एक विदेशी क्षेत्र है, तो फिर पाकिस्तानी रेंजर्स वहां कैसे पहुंच गए?