INDIA’s First Rally : ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली रैली भोपाल में अक्टूबर में होगी!

634

INDIA’s First Rally : ‘इंडिया’ गठबंधन की पहली रैली भोपाल में अक्टूबर में होगी!

New Delhi : इंडिया गठबंधन (India Alliance) की पहली चुनावी रैली अक्टूबर में भोपाल में होगी। यह फैसला शरद पवार के नई दिल्ली आवास पर हुई को ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो ना है।

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है। पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर भोपाल में होगी।

समन्वय समिति ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द फैसला लेंगे। ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14-सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था।

इस बैठक में शरद पवार के अलावा, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, द्रमुक के टीआर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, जनता दल (यू) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी ) की महबूबा मुफ्ती और कुछ अन्य नेता शामिल रहे।