Shooting in Sydney: अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत… सिडनी में यहूदी फेस्टिवल पर गोलीबारी

308

Shooting in Sydney:अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत… सिडनी में यहूदी फेस्टिवल पर गोलीबारी

न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने बताया कि पुलिस को बॉन्डी बीच के आर्चर पार्क में गोलीबारी की कई रिपोर्ट मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर रविवार को दो बंदूकधारियों ने यहूदियों पर अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए 12 लोगों की हत्या कर दी। हमले के बाद पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया और एक गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि घटना में घायल 29 लोगों को अस्पताल में भर्ती जाया गया है, जिनमें दो पुलिस अधिकारी भी हैं। इस बीच घटनास्थल से एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक आम नागरिक ने बहादुरी दिखाते हुए हमलावर से बंदूक छीन ली।

घटना के समय बीच पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. यह हनुक्का (यहूदी त्योहार) के पहले दिन आयोजित “चानुका बाय द सी” इवेंट के दौरान हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो लोग (काले कपड़ों में) ने राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ फायरिंग की. उन्होंने 50 राउंड तक गोलियों की आवाज सुनी हैं. कैंपबेल परेड के पास लोग जमीन पर पड़े हुए थे.

बॉन्डी बीच से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर जब दनादन फायरिंग कर रहा होता है, तभी एक शख्स अचानक उस पर झपट पड़ता है। इस आदमी को हमलावर से भिड़कर उसकी राइफल छीनते हुए और उस पर ही गोली चलाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। उसने ये ऐसे समय किया, जब बुरी तरह अफरा-तफरी मची हुई थी। उसने बहादुरी से एक हमलावर को काबू करते हुए शायद और खून-खराबा होने से बचा लिया।फुटेज में गोलियों की आवाज और भागती भीड़ को देखा जा सकता है। इसी अफरातफरी में एक शख्स के हमलावर को काबू करने की घटना कैद हो गई। एक और वीडियो क्लिप में दूसरा शूटर ऊंचे फुटपाथ पर खड़ा दिख रहा है। वह नीचे लोगों पर गोलियां चला रहा है। इसमें कई लोगों को गोलियां लग रही हैं।

ये हमला यहूदी त्योहार हनुक्का की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए जमा हुए लोगों पर किया गया। इस त्योहार के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर चानुका बाय द सी नाम के कार्यक्रम के लिए जमा हुए थे।

Lionel Messi India Tour: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके लोग,इवेंट में भगदड़,Event Organizer गिरफ्तार, समारोह में हंगामे के बाद कार्रवाई