
Indore: A Massive Fire Broke Near Khajrana Ganesh Temple: खजराना गणेश मंदिर के पास पटेल मार्केट में लगी भीषण आग
इंदौर। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के पास कालका माता मंदिर स्थित पटेल मार्केट (Patel Market) में पटाखा निर्माण करने वाले घर में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने के बाद एक के बाद एक शक्तिशाली बम धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दूर-दूर तक काला धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा था।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। अब तक किसी जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे वही फायर ब्रिगेड के साथ निगम के टैंकर भी बुलवाए और आग पर काबू पाया गया।कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश भी दिए.
गीता जयंती विशेष: श्रीमद्भगवद्गीता के 18 चयनित सर्वश्रेष्ठ श्लोक





