Bazar Open : अब इस शहर में Sunday को भी होंगे बाजार गुलजार!

ग्राहकी का यह सिलसिला दिसंबर के अंत तक चलेगा 

1033

Bazar Open : अब इस शहर में Sunday को भी होंगे बाजार गुलजार!

Indore : शहर में अगले सप्ताह से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी। सीजन में जमकर कारोबार के लिए व्यापारियों ने लाखों रुपए के माल की बुकिंग कराई है। इसके बाद हर रविवार को अतिरिक्त रूप से दुकानें खोली जाएंगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारिक संगठनों ने इस तरह का निर्णय लिया है।

पिछले रविवार से सराफा व्यापारी एसोसिएशन के आह्वान पर दुकानें खुल रही हैं। इससे व्यापार में बूम आने लगा। रविवार को अन्य बाजार बंद रहने से सराफा में दोपहिया वाहन से ग्राहक आसानी से आवाजाही कर रहे हैं। भीड़भाड़ से बचते हुए वे मनचाही दुकान से खरीदी कर पा रहे हैं। पहले रविवार 800 में से केवल 157 दुकानों के ताले खुले थे। 18 सितंबर को शेष बची दुकानें भी रोशन रहीं।

25 सितंबर से कार्तिक माह की नवरात्रि भी शुरू हो रही है। नवरात्रि से बाजार में ग्राहकी में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हो जाती है, जो दीपावली और उसके बाद देवउठनी ग्यारस तक रहती है। दीपावली के आसपास व बाद में इतनी ग्राहकी जुटती है, कि बाजार में पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। ग्राहकी का यह सिलसिला दिसंबर माह के अंत तक चलता है।

अच्छे कारोबार के आसार

कोरोना संक्रमण के बाद मध्य क्षेत्र के व्यापारियों को नवरात्रि के बाद से बेहतर कारोबार की संभावना है। जमकर ग्राहकी के लिए अभी से व्यापारियों ने करोड़ों रुपए के माल की बुकिंग करा दी है। बुकिंग माल की डिलीवरी 25 सितंबर के बाद होगी। कपड़ा व्यापारी हंसराज जैन ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अगले रविवार से दुकानें खोलने पर विचार हो रहा है। इससे व्यापारियों को अच्छा कारोबार करने का असर मिलेगा।