Indore Chapter Of Administration: इंदौर संभाग में सेवाएं दे चुके राजस्व अधिकारियों का संगठन

जानिए क्या है इसकी खासियत

1159

Indore Chapter Of Administration: इंदौर संभाग में सेवाएं दे चुके राजस्व अधिकारियों का संगठन

इंदौर: इंदौर संभाग में अपनी प्रशासनिक सेवाएँ दे चुके राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने साथियों का सुख दुख बांटने के लिए Indore Chapter Of Administration नाम से एक संगठन बनाया है। इस ग्रुप में 150 से अधिक अधिकारी सम्मिलित हैं जो प्रत्येक 2 माह में आपस में मिलकर सहभोज आयोजित कर मेलमिलाप बनाये रखते हैं।

ग्रुप में कई वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी शामिल है जो सीधे राज्य प्रशासनिक सेवा से शामिल होकर, बाद में जिन्हें IAS अवार्ड हुआ, वे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के रूप में रिटायर हुए। सीधी भर्ती से आए ऐसे अधिकतर अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट हो कर सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

इन आयोजनों में इंदौर संभाग में वर्तमान में पदस्थ अधिकारी भी सम्मिलित होते रहते हैं। ग्रुप में रिटायर IAS वीसी रावत, के पी सेठिया जी, शरद वेद, प्रभात पाराशर, एचएस शेखावत, आनंद शर्मा, जेके जैन, सीबी सिंह, सीमा शर्मा, एसबी सिंह, रेणु पंत, एम बी ओझा, के के गौतम, कवींद्र कियावत, जयश्री कियावत, केदार शर्मा, एम के अग्रवाल,, पीएल कुरील, आशुतोष अवस्थी, अशोक भार्गव, ओमेश मुंदड़ा सहित कई अधिकारी शामिल है। वर्तमान में राज्य सरकार की सेवा में पदस्थ IAS अधिकारी चंद्रमोली शुक्ला,आलोक सिंह, गोपाल डाड, अजय देव शर्मा और अन्य अधिकारी भी शामिल है।

WhatsApp Image 2023 06 08 at 14.56.41

ग्रुप का गठन 2019 में हुआ था और कोरोना काल में भी आपसी संपर्क में रहे और परस्पर सहयोग प्रदान करते रहे । ग्रुप के सभी सदस्य इंदौर / मालवा क्षेत्र से भावनात्मक रूप से जुड़े रहे हैं।

इन अधिकारियों का एक सम्मेलन गत दिनों इंदौर में हुआ।

सम्मेलन में इंदौर संभाग के कमिश्नर रहे वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस प्रभात पाराशर ने अपने सेवाकाल का एक रोचक और मनोरंजक किस्सा सुनाया। उन्होंने जिस भाषा, शैली और अंदाज में अपनी बात को प्रस्तुत किया उससे सभी उपस्थित लोग गदगद हो गए।

सम्मेलन में किसी समय भोपाल संभाग के कमिश्नर रहे कवींद्र कियावत ने अपनी नर्मदा परिक्रमा के बारे में खूबसूरत अंदाज में वर्णन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के पूर्व उनके कार्यकाल नर्मदा से लगे क्षेत्रों में रहा। उनकी पोस्टिंग नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के जिला मुख्यालय अनूपपुर में रही। खंडवा में कलेक्टर के रूप में भी ओंकारेश्वर के दर्शन होते रहे। इसी बात को देखते हुए उन्होंने 19 मार्च से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर बाइक से नर्मदा परिक्रमा शुरू की। उनकी पत्नी जय श्री कियावत जो रिटायर्ड IAS रही है, ने भी अपने संस्मरण सुनाए।

एक और रिटायर्ड अधिकारी एमके अग्रवाल ने उनके मुरैना कलेक्टर के कार्यकाल के शनि मंदिर का रोचक किस्सा सुनाया। भोपाल संभाग के कमिश्नर रहे एसबी सिंह ने अत्यंत सहज भाव से बताया कि किस प्रकार उन्होंने एक मौके पर अपने तहसीलदार की किस प्रकार मदद की। एचएस शेखावत, अजय देव शर्मा, वीसी रावत सहित कई अधिकारियों ने अपनी बात को प्रस्तुत किया।

सम्मेलन का संचालन राजेंद्र बिल्लोरे ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीसी राठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।