
Indore Commissioner ने किया खण्डवा जिला पंचायत का औचक निरीक्षण, राजस्व बढ़ोतरी और योजनाओं की प्रगति पर दिए सख्त निर्देश
Indore: इंदौर सम्भाग के Commissioner डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को खण्डवा पहुंचकर जिला पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर राजस्व बढ़ाने, सरकारी योजनाओं की प्रगति तेज करने और शिक्षा, पोषण तथा ग्रामीण आजीविका से जुड़े कार्यों में कसावट लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख गौड़ा सहित विभागीय अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

▪️पंचायतों की आय बढ़ाने पर फोकस
▫️संभागायुक्त ने ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि जल कर, सम्पत्ति कर और अन्य करों की वसूली को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने साफ कहा कि तय राजस्व लक्ष्य की मासिक समीक्षा की जाए और वसूली अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
▪️मध्यान्ह भोजन योजना में मेनू अनुपालन अनिवार्य
▫️स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्धारित मेनू का पूर्ण पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भोजन की गुणवत्ता और नियमितता सुनिश्चित की जाए ताकि बच्चों को पौष्टिक आहार बिना किसी व्यवधान के मिल सके।
▪️मनरेगा और पीएम आवास योजना की प्रगति तेज करने के निर्देश
▫️निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोजगार गारंटी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्य स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए, प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा हो और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

▪️महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
▫️संभागायुक्त ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को आरसेटी के माध्यम से रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, बाजार से जोड़ने और वित्तीय गतिविधियों में सहयोग देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस परिणाम सामने आने चाहिए।
▪️समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हों
▫️जनपद पंचायत की समितियों की बैठकें समय पर आयोजित करने और लिए गए निर्णयों की समीक्षा करने के भी उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय निर्णय प्रणाली सुचारू रहे, इसके लिए समितियों की नियमित बैठकें अत्यंत आवश्यक हैं।
📍यह निरीक्षण जिले में पंचायत स्तरीय कार्यप्रणाली मजबूत करने, योजनाओं की गति बढ़ाने और प्रशासनिक अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।





