Indore Corona: इंदौर में कोरोना मरीज बढ़ें, सख्ती के आसार

पिछले 5 दिनों में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई

892

Indore Corona: इंदौर में कोरोना मरीज बढ़ें, सख्ती के आसार

Indore : कोरोना की दो लहरों से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। दिसम्बर के 15 दिनों में जिस तरह कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे प्रशासन चिंता में है। शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र माने जाने वाले भंवरकुआं, आजाद नगर, कनाडिया सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सैत्या के अनुसार पिछले 5 दिनों में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में प्रशासन अब संक्रमण को रोकने के उपायों पर काम करने के साथ लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भी सख्ती करने की तैयारी कर रहा है। प्रशासन इससे भी सख्त कदम उठा सकता है।

क्योंकि, तीसरी लहर की आशंका से लोग दहशत में हैं। सबसे बड़ी चिंता का विषय कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन है। प्रशासन इसे लेकर सचेत है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और राज्य सरकार लगातार कदम उठा रहे हैं। फिर भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है।

Also Read: Tikamgarh: बैलगाड़ी से घूंघट में नामांकन भरने पहुंची महिला प्रत्याशी, गाजे बाजे के साथ सरपंच पद का नामांकन भरा 

पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना महामारी के कारण लोग परेशान हैं। कोरोना के नए-नए वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. एक बार फिर लोगों को संक्रमण का डर सताने लगा है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में 8 नए मामले सामने आए हैं वहीं 15 दिनों में संक्रमितों की संख्या 90 से अधिक हो गई है।