Indore Film Festival : आराध्य की फिल्म ‘अर्थ’ को पहला पुरस्कार!

36 शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें तीन चुनी गई!

548

Indore Film Festival : आराध्य की फिल्म ‘अर्थ’ को पहला पुरस्कार!

Indore : संस्था ‘सूत्रधार’ द्वारा इंदौर फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस फिल्मोत्सव में इंदौर के अलावा कानपुर, उज्जैन, देवास से भी युवा फिल्मकारों ने भी अपनी शार्ट फिल्में भेजी थी। सभी फिल्मों में से 36 फिल्मों की स्क्रीनिंग प्रीतमलाल दुआ सभागार में की गई। इसमें आराध्य तागड़े की शार्ट फिल्म ‘अर्थ’ को पहला पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सूत्रधार के श्री सत्यनारायण व्यास ने बताया कि समारोह में अधिकतम दस मिनट अवधि की 36 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। निर्णायक मनजीत कौर भटनागर, राजेश गुप्ता और दीपेंद्र नागर थे जिन्होंने आराध्य तागड़े की शार्ट फिल्म ‘अर्थ’ को पहला पुरस्कार दिया।

यह फिल्म ‘आध्यात्म और मृत्यु’ विषय पर आधारित है कि किस प्रकार घर के सदस्य की मृत्यु होने के बाद मन यह बात स्वीकार नहीं करता कि प्रियजन की मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि आराध्य तागड़े ने यह फिल्म मात्र 48 घंटे में पूरी की है, जिसमें स्टोरी आईडिया से लेकर शूटिंग, एडिटिंग सब कुछ शामिल है। आराध्य तागड़े ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है और निर्देशन भी किया।

आराध्य की फिल्म ‘अर्थ’ को मुंबई के राष्ट्रीय छात्र फिल्म महोत्सव में भी स्क्रीन किया गया था और इस फिल्म की प्रशंसा हुई थी। दूसरा पुरस्कार अभिजीत कलमकर की फिल्म ‘बी द चेंज’ को मिला है यह फिल्म धूम्रपान के नुकसान को बताती है। तीसरा पुरस्कार अभिनव देशमुख की फिल्म ‘स्पंदन’ को मिला है यह तीन बुजुर्गों की कहानी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा फिल्मकार मौजूद थे।