Indore Growing : हैदराबाद और बैंगलोर जैसे शहरों को दस साल में इंदौर पीछे छोड़ देगा

मुख्यमंत्री ने कहा 'मेट्रो को सांवेर से होकर उज्जैन तक ले जाया जाएगा!'

631

Indore Growing : हैदराबाद और बैंगलोर जैसे शहरों को दस साल में इंदौर पीछे छोड़ देगा

Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले 10 साल में इंदौर देश के हैदराबाद और बैंगलोर जैसे शहरों को पीछे छोड़ देगा। इंदौर नई उड़ान भरने के लिए तैयार हो गया। यहां मेट्रो का काम तेजी से हो रहा है। मेट्रो का काम पूरा होने के बाद मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। मेट्रो को सांवेर से होकर उज्जैन तक ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मेट्रो रेल का काम चलने से लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर का कामकाज प्रभावित नहीं होगा।

IMG 20220903 WA0021
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इंदौर में 56.67 करोड़ की लागत से लवकुश चौराहे पर बनने वाले 6- लेन फ्लाय ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इंदौर की जनता की मांग को देखते हुए बाणगंगा क्षेत्र से लवकुश चौराहे होकर अरविंदो हॉस्पिटल तक एक और फ्लाय ओवर ब्रिज बनाने की घोषण भी की।
फ्लाय ओवर कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक साल में एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। इंदौर और मध्यप्रदेश के युवा प्रतिभाशाली है। उनको रोजगार देने के लिए इंदौर में स्टार्टअप पार्क बनाएंगे और पूंजी निवेश की व्यवस्था करेंगे, ताकि प्रदेश के युवा रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने। जो युवा अपना काम धंधा शुरू करना चाहते हैं उनको ‘उद्यम क्रांति योजना’ के तहत एक से 50 लाख तक का लोन बैंक देगी। इसकी गारंटी युवाओं के मम्मी-पापा नहीं ‘मामा’ देंगे।

दो और फ्लाय ओवर बनेंगे
मुख्यमंत्री ने लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंदौर में 3 और फ्लाय ओवर बनाए जाएंगे। 41.18 करोड़ की लागत से खजराना चौराहे पर और 47.27 करोड़ की लागत से भंवरकुआ चौराहे पर भी फ्लाय ओवर बनेगा। साथ ही फूटी कोटी चौराहे पर फ्लाय ओवर बनाने के लिए मिट्टी परीक्षण का कार्य प्रारम्भ भी कर दिया गया है।