Indore Incident: सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित – CM डॉ. यादव ने कहा – उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटेंगे

224
Indore Incident

Indore Incident: सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित – CM डॉ. यादव ने कहा – उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटेंगे

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दीपावली के अवसर पर इंदौर से जानकारी आयी कि वहां एक स्थान पर कुछ बच्चों एवं अन्य लोगों को पटाखे जलाने से रोका गया, जो अनुचित है। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं कर सकता। यदि कोई अपने हाथ में कानून लेता है तो वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है।

Also Read: CM’s Emergency Meeting : 10 हाथियों की मौत पर CM ने कल देर रात आपात बैठक बुलाई, हाईलेवल कमेटी बांधवगढ़ जाएगी! 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी राज्यों में सुशासन के लिए जानी जाती है। शासन की व्यवस्था प्रभावी होने पर कोई व्यक्ति कानून हाथ में नहीं ले सकता। किसी को पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता। ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इंदौर में उन लोगों को उसी स्थान पर पटाखे जलाने का अवसर दिया गया, जिन्हें पटाखे जलाने से रोका गया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

Also Read: Father is Unfit Then Son Gets Job : अनफिट बैंक कर्मचारी के बेटे को नौकरी दी जाए, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला!