Lokayukt Trap: महेश्वर जनपद पंचायत के दो अधिकारियों को इन्दौर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा

सेवानिवृत्ति जनपद पंचायत के अधिकारी की जीपीएफ राशि के अहरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत

2617

महेश्वर जनपद पंचायत के दो अधिकारीयों को इन्दौर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा

खरगोन – खरगोन जिले के महेश्वर जनपद पंचायत में आज दो कर्मचारियों को इन्दौर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ हिरासत में लिया है। जनपद पंचायत के समन्वय अधिकारी महेश पंवार को 10 हजार रूपये और लेखापाल अशोक मेहता को 500 रूपये की रिश्वत लेते पकडा है। आरोपी जनपद पंचायत महेश्वर से सेवानिवृत्त हुए फरियादी कर्मचारी किशोर पाराशर से जीपीएफ की राशि के अहरण के लिये 30 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे थे।

फरियादी किशोर पाराशर ने इन्दौर लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी। आज इन्दौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल की अगुवाई में महेश्वर पहुंची लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही को अन्जाम दिया। फरियादी बडवाह निवासी जनपद पंचायत महेश्वर के सेवानिवृत्त पंचायत समन्वयक अधिकारी किशोर कुमार पराशर वर्ष 2016 में सेवानिवृत हुए थे। जीपीएफ की 4 लाख 80 हजार रूपये की राशि निकालने को लेकर परेशान था। पंचायत समन्वयक अधिकारी महेश पवार और लेखापाल अशोक मेहता द्वारा 30, हज़ार रुपये की रिश्वत की लगातार माँग की जा रही थी। परेशान होकर फरियादी ने शिकायत लोकायुक्त इंदौर में की थी। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिह बघेल ने बताया की शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 20.12.22 को आरोपी महेश पवार को आवेदक से रिश्वत राशि ₹10,000 लेते हुए तथा आरोपी अशोक मेहता को 500 रुपये लेते हुए ट्रैप किया गया। भष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई है।